Site icon Ghamasan News

सीएम शिवराज ने निवास पर किया झंडावंदन, सुरक्षाकर्मियों को किया पुरस्कृत

politics news today

भोपाल : स्वंतत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रात: मुख्यमंत्री निवास पर झंडावंदन किया तथा सलामी ली। राष्ट्रगान हुआ तथा भारत माता की जय का उद्घोष हुआ। मुख्यमंत्री ने आजादी के पर्व की सभी को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने सभी शासकीय सेवकों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुरक्षा में पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपना कार्य अत्यंत मेहनत लगन और निष्ठा के साथ किए जाने के फलस्वरूप उन्हें पुरस्कृत भी किया।

सभी राजपत्रित अधिकारियों को प्रशंसा-पत्र, सभी निरीक्षकों को रुपये 5750, उप निरीक्षकों एवं सहायक उप निरीक्षकों को रूपये 5500 तथा प्रधान आरक्षकों एवं आरक्षकों को रुपये 5000 का पुरस्कार प्रदान किया गया।  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने निवास में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गान हुआ।

Exit mobile version