भोपाल, इंदौर: आज के समय में प्लास्टिक पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है और ये तो आप जानते ही होंगे कि पर्यावरण का संकट हमारे सामने कितनी बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है. प्लास्टिक कचरे का बढ़ता अंबार इंसानी सभ्यता के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में उभर रहा है और न सिर्फ इंसानी सभ्यता बल्कि तरह-तरह के जीव-जंतुओं के लिए यह भी एक बड़ा खतरा है. यहां तक की समुद्र में भी प्लास्टिक कचरे का अंबार है, समुद्री जीवों के अस्तित्व पर खतरा बनकर मंडरा रहा है.
Also Read – IT Raid : आयकर विभाग का 2 कारोबारियों पर बड़ा एक्शन, अब तक 160 करोड़ बरामद
आज सोशल मीडिया कू ( Koo) के माध्यम से नेशनल कंस्यूमर डे पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लोगों से अपील की है की है प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद किया जाए.
– Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 24 Dec 2021
– Department of Consumer Affairs (@jagograhakjago) 23 Dec 2021