Site icon Ghamasan News

CM स्वास्थ्य आग्रह: राजबाडा व निगम प्रांगण में हुआ लाईव प्रसारण, आयुक्त ने कही ये बात

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव के निर्देश के क्रम में दिनांक 6 अपै्रल 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा भोपाल के लाॅड मिंटो हाॅल में आयोजित स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम के तहत कोरोना महामारी की रोकथाम में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये एलईडी के माध्यम से विडियो कान्फेसिंग के तहत इंदौर शहर के राजबाडा व निगम प्रांगण में लाईव प्रसारण की व्यवस्था की गई।

मुख्यमंत्री के संवाद के लाईव प्रसारण का निगम प्रांगण में एलईडी के माध्यम से किया गया, इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, उपायुक्त अरूण शर्मा, निज सचिव आयुक्त केएम शर्मा व अन्य अधिकारी व निगम कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल के लाॅर्ड मिंटो से प्रदेश के विभिन्न जिलो के विभिन्न सामाजिक संस्थाओ से एनआईसी की विडियो कान्फेसिंग के माध्यम से जिलो के समूह बनाकर संवाद किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु समूह दलो से संवाद के दौरान सुझाव भी आमंत्रित किये गये और उनके शहरो की वस्तु स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री  द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने की भी प्रदेशवासियो से अपील की गई।

Exit mobile version