Site icon Ghamasan News

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मचा हड़कंप, चार की मौत, कई लापता

Alert of heavy rain

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, किश्तवाड़ के होनजर इलाके में यह घटना हुई है. आज यानि बुधवार सुबह करीब चार बजे बादल फटने से पांच घर प्रभावित हुए.

बताया जा रहा है कि बदल फटने के बाद से कई लोग लापता हैं. मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब तक इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा डच्चन के ऐसे इलाके में हुई है जहां पर सड़क नहीं है.

वहीं स्थानीय पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि “किश्तवाड़ में भारी बारिश को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में लोग एसएसपी किश्तवाड़ 9419119202, Adl.SP किश्तवाड़9 469181254, डिप्टी.एसपी मुख्यालय 9622640198एसडीपीओ एथोली9858512348 से संपर्क कर सकते हैं.”

Exit mobile version