Site icon Ghamasan News

क्लीनिकल ट्रायल के परिणाम ने दी राहत, फाइजर का टीका बच्चों के लिए सुरक्षित

क्लीनिकल ट्रायल के परिणाम ने दी राहत, फाइजर का टीका बच्चों के लिए सुरक्षित

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी भी दुनियाभर में छाया हुआ है। हालांकि अब हमारे पास कोरोना से लड़ने के लिए हथियार है। वहीं दूसरी लहर के थमते ही तीसरी लहर का खतरा सामने आने लगा है। साथ ही बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। न्यूज एजेंसी एएफपी नेबताया कि फाइजर का टीका पांच से 11 साल के बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। क्लीनिकल ट्रायल के परिणाम इस बात का खुलासा किया गया है।

ALSO READ: पंजाब की कमान थामते ही एक्शन में आए चन्नी, किया बिजली बिल माफी का ऐलान

आपको बता दें कि भारत सरकार और फाइजर-बायोएनटेक के बीच वैक्सीन की डील को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है। कंपनी ने भी एक बयान जारी कर बताया था कि भारत के साथ वैक्सीन को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही इसके नतीजे सामने होंगे। ऐसे में अगर यह बातचीत कामयाब होती है, तो भारत के टीकाकरण अभियान को और तेजी मिल सकती है। बच्चों के टीकाकरण के मामले में भी यह मील का पत्थर साबित होगा।

Exit mobile version