Site icon Ghamasan News

इंदौर और जबलपुर में भी सीपेट सेंटर खुलेंगे- मंत्री सखलेचा

इंदौर और जबलपुर में भी सीपेट सेंटर खुलेंगे- मंत्री सखलेचा

इंदौर 11 अगस्त, 2021
भोपाल के जैसे ही अब इंदौर और जबलपुर में जल्दी ही सीपेट सेंटर की स्थापना होगी। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार को दिल्ली प्रवास पर केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मड़ाविया से भेंट कर प्रदेश में भोपाल की भांति इन्दौर एवं जबलपुर में सीपेट सेंटर की स्थापना के लिए आग्रह किया।

मंत्री सखलेचा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री मड़ाविया से चर्चा सकारात्मक और सार्थक रही। उन्होंने इंदौर एवं जबलपुर में नवीन सीपेट सेंटर की स्थापना की स्वीकृति की सहमति दी है। मंत्री सखलेचा, केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री, नारायण राणे से भी भेंट करेंगे। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा एमएसएमई को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश के एमएसएमई विभाग को नोडल एजेन्सी बनाने का अनुरोध करेगें।

Exit mobile version