Site icon Ghamasan News

Children Missing : 4 महीने में गायब हुए 1900 बच्चे, अभी तक सिर्फ इतने मिले

Children Missing : 4 महीने में गायब हुए 1900 बच्चे, अभी तक सिर्फ इतने मिले

दिल्ली : दिल्ली (Delhi) में पिछले 4 महीनों कई बच्चों (Child Missing) के गायब होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीते 4 महीनों में यहां करीब 1900 बच्चे लापता हो गए है। जिन्हें ढूंढ़ने में पुलिस लगी हुई है। अभी तक पुलिस ने सिर्फ आधे बच्चों को ही ढूंढा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस द्वारा डेटा शेयर किया गया है जिसमें पता चला है कि दिल्ली में करीब 1879 बच्चे लापता हुए है। जिसमें से अधिकतर की उम्र 12-18 साल के बीच है। इस उम्र के अब तक कुल 1,583 बच्चे लापता थे।

Must Read: Indore Video : भंवरकुआं क्षेत्र के कैफ़े में आग, चपेट में 3 कोचिंग इंस्टीट्यूट

लेकिन अब तक पुलिस 1178 बच्चों को ढूंढने में सफल रही है। जानकारी मिली है कि इस साल पिछले 4 महीनों में 12-18 साल के एज ग्रुप के बच्चों के गायब होने की अवधि 2% बढ़ गई है। साथ ही 0-8 वर्ष आयु वर्ग में 138 बच्चों के लापता होने में 10 प्रतिशत की कमी आई है। लेकिन पिछले 4 महीनों में 8 से 11 वर्ष की आयु के बीच 158 बच्चे लापता हुए। ऐसे में अब तक पुलिस ने 980, 92 और 106 बच्चों का पता लगाया है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गायब बच्चों का पता लगाने के लिए प्रणाली सॉफ्टवेयर ‘जिपनेट’ की मदद ली जाती है। दरअसल, बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस हमेशा दूसरे राज्यों का दौरा करती है। साथ ही वहां जाकर शेल्टर होम की तलाशी लेती है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि जो बच्चे लापता हुए है वह आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होते है। ऐसे में कभी कभी मां बाप के पास बच्चों की तस्वीरें भी नहीं होती है।

 

Exit mobile version