Site icon Ghamasan News

हरदा अवैध फैक्ट्री ब्लास्ट में मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

हरदा अवैध फैक्ट्री ब्लास्ट में मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

Harda Blast Updates : हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी आग ने पूरे एमपी में भूकंप ला दिया है. बता दे कि आग की इस भयावह घटना को देखते हुए एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए है। आपको जानकर हैरानी कि इस अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगभग 15 टन विस्फोटक रखा हुआ था, जिसमें धमाका होते ही आसपास के क्षेत्र हिल उठे, साथ ही कई घरों की दीवारे भी इस हादसे के बाद गिर गई है।

धमाका काफी जोरदार था, जिसमें 8 लोगों की जिंदगियां समां गयी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इंदौर, भोपाल, खंडवा से लेकर कई जिलों से बचाव कार्य के लिए टीम भेजी जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट से करीब 60 से अधिक घरों में आग लगी है। साथ ही आग की लपटों में झुलसे लोगों को इंदौर रैफर किया गया है, जहां उनके उपचार के लिए विशेष इंतजाम किये जा चुके है।

Exit mobile version