Site icon Ghamasan News

अमित शाह-जेपी नड्डा से की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा

अमित शाह-जेपी नड्डा से की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। वह दिल्ली दौरे से शुक्रवार की शाम लौट आए हैं। सीएम मोहन यादव ने दिल्ली दौरे के दौरान कई लोगों से मुलाकात की है।

अपने प्रवास के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दिग्गजों की मुलाकात के बाद निगम मंडलों में नियुक्तियों पर चर्चा की अटकलें तेज हो गई है। उन नेताओं में खासकर जो निगम और बोर्ड में कुर्सी पाने के इंतजार में बैठे हैं। इन्हें राज्य और कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलता है। हालांकि, इसके लिए अभी लोगों को इंतज़ार करना पड़ सकता है यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं।

मध्यप्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रवृत्ति पर मुख्यमंत्री मोहन यादव से दिल्ली में रह कर अध्ययन कर रहे छात्रों ने मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली में भेंट की। उन्होंने इस दौरान सीएम और सरकार की योजना का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा, आप जीवन की हर सफलता प्राप्त करें, हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Exit mobile version