Site icon Ghamasan News

मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा 3 में 50 करोड से अधिक के विकास कार्यो का शुभारंभ

मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा 3 में 50 करोड से अधिक के विकास कार्यो का शुभारंभ

इन्दौर, दिनांक 22 अगस्त 2020। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा दिनांक 23 सितम्बर 2020 को विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक 3 में राशि रूपये 50 करोड से अधिक के विकास कार्यो का शाम 5.30 बजे चितावद में शुभारम्भ किया जावेगा। इस अवसर पर मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, अन्य विधायकगण व अतिथिगण उपस्थित रहेगे।

मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा 3 के अंतर्गत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत रूपये 20 करोड की लागत से जवाहर मार्ग ब्रिज से पागनीस पागा तक 800 मीटर लंबाई व 24 मीटर चैडाई की सडक, नवलखा इंदिरा काॅम्पलेक्स में राशि रूपये 7.63 करोड की लागत से 20 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी निर्माण व जलप्रदाय लाईन कार्य, पालदा में राशि रूपये 8.56 करोड की लागत से पेयजल टंकी व जलप्रदाय लाईन वितरण सहित राशि रूपये 13 करोड 18 लाख की लागत से वार्ड 55, 56, 57, 58, 59, 60, 61, 62, 63, 64 में सडक निर्माण, पेव्हर ब्लाॅक, उद्यानो का विकास, स्टाॅर्म वाॅटर लाईन, नाली निर्माण कार्यो का शुभारंभ किया जावेगा।

Exit mobile version