Site icon Ghamasan News

कूनो नेशनल पार्क में दम तोड़ रहे चीते! मादा चीता ज्वाला के 2 और शावकों की मौत, 1 की हालत गंभीर

कूनो नेशनल पार्क में दम तोड़ रहे चीते! मादा चीता ज्वाला के 2 और शावकों की मौत, 1 की हालत गंभीर

श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है। नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला के दो और शावकों की गुरुवार को मौत हो गई है। मंगलवार को चीते के एक शावक की मौत हुई थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में दो महीने के भीतर अब तक छह चीतों की मौत हो चुकी है।

चिंता बढाने वाली बात ये है कि बचे हुए चौथे शावक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। एक शावक की मौत मंगलवार को हुई थी। अब एक ही शावक शेष बचा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कूनो में ज्वाला ने दो महीने पहले चार शावकों को जन्म दिया था। अब कूनो नेशनल पार्क में 18 चीते ही बचे हैं।

Also Read – सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, दीनदयाल से LNJP अस्पताल शिफ्ट किया, ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं पूर्व मंत्री

मादा चीता ज्वाला पहली बार मां बनी है। सबसे ज्यादा चिंताजनक तथ्य यह है कि इन सभी की मौत केवल साठ दिनों के अतंराल पर हुई है। सभी चीता शावक कमजोर, सामान्य से कम वजन एवं अत्यधिक डिहाइड्रेटेड पाए गए। एक शावक गंभीर हालत में है। उसका पालपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version