Site icon Ghamasan News

Chattisgadh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा 29 नक्सली ढेर, अब तक का सबसे बड़ा नक्सली ऑपरेशन

Chattisgadh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा 29 नक्सली ढेर, अब तक का सबसे बड़ा नक्सली ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में जवानों ने कांकेर जिले के हापाटोला जंगल में 29 नक्सलियों को मार गिराया है। मंगलवार को बीएसएफ और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 1,000 से ज्यादा जवानों ने जंगल में 50 से 60 नक्सलियों को घेर लिया और इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

मारे गए कई नक्सलियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन घटनास्थल पर मिले हथियारों से पता चलता है कि कई बड़े नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में उनका 25 लाख रुपये का इनामी कमांडर शंकर राव और 25 लाख रुपये का इनामी ललिता भी शामिल है। एक अन्य नक्सली कमांडर राजू भी मारा गया है।

मुठभेड़ के दौरान बीएसएफ इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी। वहीं डीआरजी के दो जवान भी घायल हो गए हैं। तीनों को बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से रायपुर भेजा गया है। आपको बता दें कि बस्तर में पहले चरण में लोकसभा चुनाव होना है।

Exit mobile version