Site icon Ghamasan News

कोविशील्ड वैक्सीनेशन शेड्यूल में हुआ बदलाव, विदेश जाने वालों को मिलेगा लाभ

कोविशील्ड वैक्सीनेशन शेड्यूल में हुआ बदलाव, विदेश जाने वालों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर अब थम गई है, ऐसे में सभी राज्यों ने अब धीरे धीरे अनलॉक की तरफ अपने कदम बढ़ाए है और इस बीच वैक्सीन टीकाकरण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल पहले कोविशील्ड वैक्सीन जो ज़्यादातर लोगों को लगाई जा रही है, साथ ही इसकी दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जा रही थी लेकिनहालही में इसका समय बढ़कर 12 हफ्ते हो गया, और अब फिर से इसमें बदलाव हुआ है।

कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज़ की समय सीमा में बदलाव केवल विदेश जाने वालो के लिए किया गया है, बता दें कि अब नए नियम के अनुसार कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज विदेश जाने वाले लोगों को 28 दिन के बाद लगाई जाएगी।

दरअसल ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि अपनी पढ़ाई के लिए साथ ही विदेश में नौकरी-पेशा और ओलंपिक के लिए जाने वाले लोगों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है इसलिए इन लोगो को वैक्सीनेशन 28 दिनों के बाद हो सकेगा, यानि की अब इन लोगों को 28 दिन में ही वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगा दी जाएगी।

हां लेकिन जो भी लोग इस केटेगिरी में आये है उन्हें इससे संबंधित कागजात दिखाने के बाद ही वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जाएगी, साथ ही कोविशील्ड की दोनों डोज मिलने के बाद आपको पासपोर्ट के साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अटैच किया जाएगा ताकि विदेश में कोई दिक्कत न आए। इसके लिए राज्यों को भी निर्देश दिए जा चुके है।

Exit mobile version