Site icon Ghamasan News

NCR के चार जिलों ने लग सकता है कर्फ्यू, सीमाएं भी होंगी सील!

MP lockdown

चंडीगढ़: देश में कोरोना संक्रमण ने रफ़्तार पकड़ ली है। बढ़ते मामलों के बीच देश एक बार फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। हरियाणा में लगातार बढ़ रहे मामलों पर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले अपने चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है। साथ ही सीमाएं भी सील की जा सकती है।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 22,628 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 15,425 मामले एनसीआर में आने वाले गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में सामने आए हैं। विज ने कहा कि प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की दर 75 प्रतिशत है जो बहुत अच्छी है। विज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए क्‍वारंटाइन सेंटर की सुविधाओं, डॉक्टरों, दवाइयों आदि की पर्याप्त व्यवस्था है।

क्या सरकार प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन एवं अन्य उपायों की घोषणा करेगी, इसके जवाब में विज ने कहा कि ‘हरियाणा के हित में जो भी करने की जरूरत होगी, मैं वह सब करूंगा।’ इससे दो महीने पहले दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विज ने सीमाई जिलों को सील करने का आदेश दिया था।

Exit mobile version