Site icon Ghamasan News

आतंकवाद को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, तहरीक-ए-हुर्रियत पर लगाया बैन, UAPA के तहत की कार्रवाई

आतंकवाद को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, तहरीक-ए-हुर्रियत पर लगाया बैन, UAPA के तहत की कार्रवाई

केंद्र सरकार लगातार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद मिटाने को लेकर कदम उठा रही है। इसी बीच आज केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, हरीक-ए-हुर्रियत जम्मू-कश्मीर को केंद्र सरकार ने UAPA के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया है। इस खबर की जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने दी है। कुछ दिनों पहले ही सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर पर बैन लगाया था और अब इसके बाद तहरीक-ए-हुर्रियत पर बैन लग दिया है।

गृह मंत्री अमित शाह ये संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने की साजिश में शामिल है। साथ में ये संगठन भारत के खिलाफ दुष्प्रचार और आतंकी गतिविधि में लगा है। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भारत विरोधी गतिविधि में शामिल किसी भी व्यक्ति या संगठन के मंसूबों को तुरंत नाकाम कर दिया जाएगा।

केंद्रीय गृहमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर को UAPA के तहत एक गैरकानूनी संघ घोषित किया गया है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है। उन्होंने लिखा, जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी दुष्प्रचार फैलाते और आतंकी गतिविधियों जारी रखते हुए पाया गया।

Exit mobile version