Site icon Ghamasan News

भोपाल DRM ऑफिस समेत कई ठिकानों पर CBI की छापेमार कार्रवाई, रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर समेत तीन लोग गिरफ्तार

भोपाल DRM ऑफिस समेत कई ठिकानों पर CBI की छापेमार कार्रवाई, रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर समेत तीन लोग गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा के आधे दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, कई अधिकारियों और अन्य को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान अहम दस्तावेज, नगद राशि भी बरामद की गई है।

बताया जा रहा है कि, कार्रवाई के दौरान CBI को कुछ अफसरों पर संदेह भी है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। CBI ने 50 हज़ार रूपये की रिश्वत लेने और देने के मामले में रेलवे के डिप्टी चीफ़ इंजीनियर समेत तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। NHAI के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे रामराव दाढ़े के आलीशान बंगले पर CBI ने रेड की है।

कहानी 50000 रूपये की रिश्वतखोरी पकड़ने से शुरू हुई है। मामले में छानबीन शुरू हुई तो कई बड़े खुलासे हो गए। सीबीआई ने डीआरएम ऑफिस भोपाल, जबलपुर, कटनी और छिंदवाड़ा में छापामार कार्रवाई की। अफसरों का कहना है कि दस्तावेजों की छंटनी की जा रही है। अलग-अलग ठिकानों से राशि मिली है, इसलिए पूरा खुलासा होना बाकी है।

Exit mobile version