कलेक्टर कार्यालय में स्थापित मीडिएशन सेन्टर में आपसी समझौते से हो रहे हैं प्रकरणों के निराकरण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 6, 2024

कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में सामुदायिक मध्यस्थता का कार्य सतत जारी

मध्यस्थता सेंटर में अब तक चार प्रकरणों का आपसी समझौते से हुआ निराकरण

इंदौर 06 मार्च 2024। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक जी-12 में 20 फरवरी 2024 से मीडिएशन सेन्टर प्रारम्भ किया गया है। इस मीडिएशन सेन्टर में राजस्व विभाग के दो सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर श्री अवधेश चतुर्वेदी और श्री अशोक व्यास द्वारा सेवा प्रदाय की जा रही है। इसमें मिडिएटरों द्वारा इंदौर जिले के ऐसे समस्त आवेदन/प्रकरण जो उच्च न्यायालय/ जिला न्यायालय के समक्ष में दर्ज किये जाने योग्य है, उनके निराकरण हेतु मध्यस्थता की जा रही है।

अपर कलेक्टर श्री रोशन राय ने बताया है कि सामुदायिक मध्यस्थता हेतु गठित दल को 05 मार्च 2024 तक 10 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से चार आवेदनों पर दोनों पक्षों की सुनवाई उपरांत समक्ष में आपसी समझौता कराया जाकर प्रकरण को निराकृत किया गया। इसके अतिरिक्त एक प्रकरण में अपील प्रकरण जिला न्यायालय देपालपुर में विचारधीन है तथा एक प्रकरण अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन क्रमांक 4 से संबंधित होने से उन्हें प्रेषित किया जा रहा है तथा एक प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महू के स्तर पर निर्णित होने से उन्हें अग्रेषित किया जा रहा है। शेष प्रकरणों में अनावेदकों को मिडिएशन सेल के समक्ष उपस्थित होने हेतु नोटिस दिये गये हैं।

मिडीएशन सेल में जिन प्रकरणों का निराकरण उनके स्तर से संभव नहीं है उन प्रकरणों पर नोटिस आदि अन्य कार्यवाही हेतु श्री चन्द्र सिंह धार्वे, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ लिपिक शाखा को अधिकृत किया गया है।