Site icon Ghamasan News

कांग्रेस विधायक और उनके दामाद पर जमीन की धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

कांग्रेस विधायक और उनके दामाद पर जमीन की धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

जमीन की धोखाधड़ी के मामले में मुरैना के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह और उनके दामाद रंजीत सिंह कुशवाह पर केस दर्ज किया गया हैं। आपको बता दें 26 दिन के भीतर विधायक और उनके दामाद के खिलाफ यह दूसरा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर हजीरा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है, साथ ही जांच भी शुरु कर दी है।

ये भी पढ़े: जिम ट्रेनर की करतूतों पर पर्दाफाश, हिन्दू लड़कियों का करता रहा दुष्कर्म, केस दर्ज

बता दें विधायक पर यह आरोप है कि करीब 8 साल पहले अजब सिंह कुशवाह और उनके दामाद ने दो बीघा जमीन बेचने के बदले में फरियादी कृष्ण गोपाल चौरसिया से 1 करोड़ रुपए ले लिए। अब तक विधायक औऱ उसके दामाद ने ना उसे जमीन दी और ना ही रुपए वापस दिए। मामले में पीड़ित ने हजीरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी महाराजपुरा थाने में दोनों के खिलाफ धोखाधड़ के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews

Exit mobile version