Site icon Ghamasan News

अपने ट्विटर प्रोफाइल से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हटाया कांग्रेस का नाम, कही ये बात

अपने ट्विटर प्रोफाइल से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हटाया कांग्रेस का नाम, कही ये बात

नई दिल्ली: पंजाब में चल ही राजनीतिक कलह के बीच राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के लिए नया संकट खड़ा कर दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह भाजपा में नहीं जाएंगे लेकिन अब कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे. इसके साथ ही कैप्टन ने ट्विटर के बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया है.

अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा लेकिन कांग्रेस में भी नहीं रहूंगा.’ एक इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में नहीं रहूंगा. मेरे साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था.’

अमरिंदर सिंह ने फैसला किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. जानकारी के अनुसार वह एक प्रेस वार्ता में अपने फैसले का ऐलान करेंगे. हालांकि अब तक उन्होंने बीजेपी को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले है.

Exit mobile version