Site icon Ghamasan News

फोन कर बुलाया फिर जमकर पीटा, बीच सड़क छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल

फोन कर बुलाया फिर जमकर पीटा, बीच सड़क छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस भी अब वीडियो सामने आने के बाद एक्टिव हो गई है। कुछ युवक वीडियो में एक छात्र को बुरी तरह पीटते दिख रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक छात्र को कुछ युवकों ने बुरी तरह पीटा। छात्र कोचिंग सेंटर गया था। आरोपियों ने फ़ोन कर उसे नीचे बुलाया जिसके बाद कुछ देर तक उससे बहस की। फिर लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की ये घटना कैद हो गई है।

मारपीट में शामिल युवक बाइक और स्कॉर्पियो लेकर आए थे। जो पिटाई करने के बाद मौके से फरार हो गए। जिस छात्र को पीटा गया, उसका नाम अजय बताया जा रहा है। पुलिस को छात्र ने मर्डर की आशंका जताते हुए शिकायत दी है। मामला थाना जहांगीराबाद के कस्बा स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर के बाहर का बताया जा रहा है।

Exit mobile version