Site icon Ghamasan News

अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत, कई घायल

अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत, कई घायल

कटरा। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। एक बस खाई में गिर गई, हादसे में 10 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास बस हादसे का शिकार हुई है। मौके पर स्थानीय लोग, CRPF और SDRF ने लोगों को रेस्क्यू किया। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है।

घायलों का उपचार जम्मू के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। यह बस अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही थी। इसमें 75 यात्री सवार थे। घटना के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू के डीसी ने कहा कि बस के गहरी खाई में गिरने से यह हादसा हुआ है। एसएसपी चंदन कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोगों को निकाल लिया गया है और बचाव कार्य पूरा हो चुका है।

Also Read – IPL Fianl: जडेजा ने आखिरी ओवर में पलटा मैच, फाइनल जीत चैंपियन बनी CSK, धोनी ने 5वीं बार उठाई ट्रॉफी

जम्मू जिला कलेक्टर कार्यालय ने कहा कि घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बिहार के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि बस में निर्धारित सीमा से ज्यादा यात्री सवार थे और इस बारे में जांच की जाएगी। गंभीर रूप से घायल लोगों को GMC जम्मू में भर्ती कराया गया है। हादसा जम्मू जिले के कटरा से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुआ है।

Exit mobile version