Site icon Ghamasan News

Budget 2024: अंतरिम बजट पर दीपक जैन बोले- यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेगा

Budget 2024: अंतरिम बजट पर दीपक जैन बोले- यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेगा

आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए भवन में अंतरिम बजट पेश कर चुकी है। यह मोदी सरकार 2.O का आखिरी बजट है। आपको बता दें कि यह सरकार का अंतरिम बजट है। क्यूंकि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने के बाद नई सरकार जुलाई में जुलाई में पेश करेगी। नए संसद भवन निर्मला सीतारमण ने कुल 58 मिनट तक भाषण दिया। आपको बता दें कि यह वित्त मंत्री सीतारमण का यह छठा बजट है।

बजट पेश होने के बाद देश के अलग-अलग वित्त एक्सपर्ट्स, पक्ष-विपक्ष के नेताओं द्वारा प्रतिक्रिया दि जा रहा है। इसी बीच सह मीडिया प्रभारी भाजपा मध्यप्रदेश, दीपक जैन कहा है कि जन-जन के सर्वांगीण कल्याण और वास्तविक विकास हेतु समर्पित केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व माननीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का अभिनंदन एवं ह्रदय से आभार। दूरदर्शी एवं आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने वाली ऐसी सार्थक सोच से ही भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर हो चला है।

उन्होंने आगे कहा है कि यह बजट देश की आशाओं, आकांक्षाओं और विश्वास को परिलक्षित करता है, जो “विकसित भारत” की परिकल्पना को भी मूर्त रूप प्रदान करेगा। भाजपा सरकार की नीतियों और योजनाओं का ही प्रतिफल है कि आज “सबका विश्वास” जैसी अवधारणा को मजबूत जमीन मिल रही है।

बीजेपी की तारीफ़ करते हुए दीपक जैन ने कहा है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विकास की नीति पर चलने वाली भाजपा सरकार ने अंतिम पंक्ति में खड़े आदमी के हितों को ध्यान में रखकर ही बजट बनाया है। यह भविष्य के भारत के लिए एक और नींव का पत्थर साबित होगा।

Exit mobile version