Site icon Ghamasan News

Breaking: सैन डिएगो तट पर क्रैश हुआ US नेवी का हेलिकॉप्टर, 5 लापता

Breaking: सैन डिएगो तट पर क्रैश हुआ US नेवी का हेलिकॉप्टर, 5 लापता

Breaking: अमेरिकी नौसेना (US Navy) का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे को लेकर सैन्य अधिकारियों ने कहा कि USS अब्राहम लिंकन (CVN 72) हेलिकॉप्टर मंगलवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुद्र में एक विमानवाहक पोत से नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

वहीं अमेरिकी नौसेना ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टर के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद नौसेना के 5 सदस्य लापता हो गए। नौसेना ने कहा कि MH-60S हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। सैन डिएगो से लगभग 60 समुद्री मील की दूरी पर मंगलवार शाम 4:30 बजे ये हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया है। बाकी 5 लोगों की तलाश जारी है.यूएस थर्ड फ्लीट ने कहा कि कोस्ट गार्ड और नौसेना लापता सेवा सदस्यों के सर्च ऑपरेशन में लगे हैं।

Exit mobile version