कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलती चली गई। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठती हुई दिखाई दे रही थी। ऐसे में एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों के बीच में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
वहीं आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। वहीं मौके पर पहुंची तीन गाड़ियों ने मिलकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग किस वजह से लगी इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है बताया जा रहा है कि यह आग डिपार्चर सेंटर में चेक इन काउंटर के साइड में लगी थी।
गौरतलब है कि चिलचिलाती गर्मी में आए दिन आगजनी के कई मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि, मंगलवार को भी विश्व प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के पीछे वाली साइड में भीषण आग लग गई थी। इतना ही नहीं बुधवार सुबह इंदौर की चोइथराम मंडी में भी भीषण आग लग गई थी। इससे पहले भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है। आए दिन इस तरह की घटना सामने आ रही है।