Site icon Ghamasan News

Breaking News : भाजपा ने मप्र की 39 सीटों की सूची की जारी, राऊ से मधु वर्मा तो सोनकछ से इंदौर के राजेश सोनकर को मिला टिकट

Breaking News : भाजपा ने मप्र की 39 सीटों की सूची की जारी, राऊ से मधु वर्मा तो सोनकछ से इंदौर के राजेश सोनकर को मिला टिकट

Breaking News, MP Election 2023 : मध्यप्रदेश से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दे कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 39 प्रत्याशी के नाम घोषित कर दिए है, जिसके नामों की सूचि हम आपको नीचे बताने जा रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें इंदौर की राऊ सीट भी शामिल है। वहीं सूची के नामों में राऊ से BJP ने दोबारा मधु वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष और सांवेर के पूर्व विधायक राजेश सोनकर को पार्टी ने सोनकक्ष से उम्मीदवार बनाया है।

 

 

मालवा निमाड़ की 66 में से 11 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए भाजपा ने

1. सोनकच्छ राजेश सोनकर
2. महेश्वर राजकुमार मेव
3. कसरावद आत्माराम पटेल
4. अलीराजपुर नागर सिंह चौहान
5. झाबुआ भानु भूरिया
6. पेटलावद निर्मला भूरिया
7. कुक्षी जयदीप पटेल
8. धर्मपुरी कालू सिंह ठाकुर
9. राउ मधु वर्मा
10. तराना ताराचंद गोयल
11. घटिया सतीश मालवीय

Exit mobile version