Site icon Ghamasan News

Breaking News : ओडिशा में एक और रेल हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 5 डिब्बे

Breaking News : ओडिशा में एक और रेल हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 5 डिब्बे

बारगढ़। बारगढ़। ओडिशा में एक और रेल हादसा हो गया है। बारगढ़ जिले में पटरी से मालगाड़ी के 5 डिब्बे उतर गए। हालांकि किसी तरह के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी की 5 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा हुआ था और यह बारगढ़ में हादसे का शिकार हो गई जिसमें मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। रेलवे ने बताया कि निजी सीमेंट कंपनी द्वारा इस मालगाड़ी को चलाया जा रहा था। यह नैरो गेज साइडिंग पर चल रही थी। बताया जा रहा है कि, यह मालगाड़ी ट्रेन डूंगरी से बारगढ़ जा रही थी।

Also Read – मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बड़ा हादसा, छात्रों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, कई घायल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे ने सिर्फ उड़ीसा ही नहीं बल्कि पूरे देश को झंझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे में 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वही एक हजार से ज्यादा लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ। दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच हुई भयानक टक्कर के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। टक्कर इतनी भीषण थी किड़कियों के कांच टूट गए और करीब 50 लोग बाहर जाकर गिरे।

Exit mobile version