Site icon Ghamasan News

भारतीय सेना की बहादुरी, चीनी सेना को पीछे धकेल अहम् पोस्ट पर किया कब्जा

Indian army at laddakh

लद्दाख: लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनाव को देखते हुए भारत ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है। 29-30 अगस्त को रात को चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया था। भारतीय सेना ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को पीछे ढकेल रणनीतिक रूप से एक अहम पोस्ट पर कब्जा कर लिया।

अब सीमा पर तनाव को लेकर लगातार खबरे आ रही है। हाल ही में खबर आई थी कि भारतीय सेना ने अहम् चोटियों पर कब्जा कर लिया हैं, जिससे चीन बौखलाया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक झड़प के दौरान भारतीय सेना ने चीन के करीब 500 सैनिकों को घेर लिया। इसके बाद हमारे सैनिक 4 किलोमीटर अंदर घुस गए जहां पहले चीन का कब्जा था।

सूत्रों के मुताबिक 29-30 अगस्त की रात भारतीय सैनिकों की बहादुरी ने चीन को चौंका दिया। PLA के तकरीबन 500 सैनिकों ने स्पंग्गुर की डोमिनेटिंग हाइट्स पर कब्जा करने की कोशिश की। इस चोटी पर अब तक न तो भारत और न ही चीन का कब्जा रहा था। इस इलाके में तैनात भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस उपकरणों ने PLA आर्मी की हरकतों और मूवमेंट के बारे में अलर्ट कर दिया।

चीन के मंसूबों को भांपते हुए पहले से ही अलर्ट भारतीय सेना ने उसकी सेना की मूवमेंट को रोक दिया। इस दौरान चीनी सैनिकों के साथ काफी वक़्त तक चले हैंड टू हैंड कॉम्बैट के बाद भारतीय सैनिकों ने PLA के सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।

30 अगस्त को तड़के इंडियन आर्मी की विकास बटालियन, जिसे स्पेशल फ्रंटियर फ़ोर्स भी कहा जाता है, चीनी पोजीशन और बिना क़ब्ज़े वाले इलाके की ओर आगे बढ़ी और एक अहम चीनी पोस्ट को कब्जे में कर लिया। सूत्रों के मुताबिक विकास फ़ोर्स के इस ऑपरेशन में PLA को काफी नुकसान झेलना पड़ा।

इंडियन आर्मी उस इलाके में 4 किलोमीटर के दायरे में घुस चुकी है जिस पर कभी चीन का कब्जा होता था और रणनीतिक तौर से अहम हाइट्स पर कब्जा जमा लिया है। भारत अब इस इलाके में रणनीतिक तौर से फायदे की स्थिति में है। चीन अब भारतीय सेना के इस इलाके से हटने की मांग कर रहा है।

Exit mobile version