Site icon Ghamasan News

हाथरस गैंगरेप पर भड़का बॉलीवुड, अक्षय बोले- ‘दोषियों को फांसी दो’

हाथरस गैंगरेप पर भड़का बॉलीवुड, अक्षय बोले- 'दोषियों को फांसी दो'

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता ने आज दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. 15 दिनों से बलात्कार पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी, हालांकि आज दरिंदों का शिकार हुई युवती की मौत हो गई. देशभर में इस घटना को लेकर लोग आक्रोश में है. साथ ही बॉलीवुड ने भी इस घटना की घोर निंदा की है. अक्षय कुमार से लेकर कई बड़े कलाकारों ने युवती को न्याय दिए जाने की मांग की है.

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने इस पर भड़कते हुए कहा है कि, आखिर ये सब कब बंद होगा ? आगे अक्षय ने लिखा कि, इस घटना से गुस्से में और फ्रस्ट्रेटेड हूं. अपनी बहन-बेटियों को बचाने के लिए आवाज उठाएं, कम से कम इतना तो हम कर ही सकते हैं.’

अभिनेता फरहान अख़्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, दुखद दिन. ऐसा कब तक चलता रहेगा. वहीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हमें कब तक इन क्रूर अपराधों को सहन करना होगा. इस भयावह अपराध के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. जबकि इस घटना पर अदाकारा दिया मिर्जा ने भी ट्वीट किया. दिया ने लिखा कि, हम हाथरस की पीड़िता को भूल गए. हमने उसे हर स्तर पर विफल कर दिया. यह हमारे सामूहिक विवेक पर है.

Exit mobile version