Site icon Ghamasan News

अब बीजेपी सांसद सनी देओल को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, जानिए क्या इसकी वजह

अब बीजेपी सांसद सनी देओल को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, जानिए क्या इसकी वजह

देश के केंद्रीय मंत्रालय ने अब बीजेपी सनी देओल के लिए सुरक्षा में इजाफा करने का फैसला लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्रालय द्वारा बीजेपी सांसद सनी देओल को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है। अब सनी देओल की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल उनके साथ रहेंगे। इससे पहले भी उनके साथ पंजाब पुलिस के कमांडो उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ मौजूद रहते थे।

अब केंद्र सरकार ने उनके लिए Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान कर दी है, इसके सुरक्षा के अनुसार इस केटेगरी में उनके साथ 11 जवान होने जिस में 2 पीएसओ भी शामिल हैं। सांसद सनी देओल के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास पहले से ही राज्य सरकार की Y कैटेगरी सुरक्षा मौजूद है। यह सुरक्षा उनको इंटेलिजेन्स ब्यूरो की रिपोर्ट और थ्रेट परसेप्शन के आधार पर दी गई है।

सुरक्षा देने की वजह
सनी देओल गुरुदासपुर से सांसद है। उनका संसदीय क्षेत्र पाकिस्तान और भारत की सीमा के काफी समीप है, इस कारण यहाँ पर हर समय जान का खतरा बना रहता है। और साथ ही अभी पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन में किसानों द्वारा बीजेपी के नेता की गाडी को घेरते हुए देखा है। शयद इसी कारण अब केंद्रीय मंतालय द्वारा उनके लिए सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

Exit mobile version