Site icon Ghamasan News

Indore News : ब्लूटूथ वाले मीटर की आसानी से होती है रीडिंग : बिजली कंपनी

Indore News : ब्लूटूथ वाले मीटर की आसानी से होती है रीडिंग : बिजली कंपनी

इंदौर : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर तीन अधिकारियों का दल भीलवाड़ा राजस्थान के भ्रमण पर गया। वहां उन्होंने शहरों व ग्रामों में राजस्व संग्रहण तेजी से करने, ब्लूटूथ के माध्यम से मीटरों से आटोमेटेड रीडिंग प्राप्त करने, उपभोक्ताओं की जरूरत बढ़ने के समानंतर लोड बढ़ाने, लाइन लास घटाने आदि की जानकारी प्राप्त की।

इस दल में मप्रपक्षेविविकं की मीटर टेस्टिंग शाखा के अधिकारी श्री सुधार आचार्य, आईटी से श्री गौतम कोचर, परचेज शाखा से श्री हिमांशु साहू शामिल थे। मप्रपक्षेविविकं के निदेशक श्री मनोज झंवर ने बताया कि यह दौरा नालेज शेयरिंग के लिए था। इसकी रिपोर्ट के माध्यम से कस्बाई एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लूटुथ से रीड करने वाले मीटर लगाने का प्रयास किया जाएगा। ब्लूटूथ वाले मीटरों में पूरे गांव की रीडिंग मात्र 10-15 स्थानों पर मोबाइल लेकर खड़े रहने से हो जाएगी। रीडिंग के लिए घरों, दुकानों , दफ्तरों में नहीं जाना होगा।

रविवार को खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर जिले के 60 एवं मालवा-निमाड़ क्षेत्र के सभी 434 बिजली बिल भुगतान केंद्र रविवार 31 जनवरी को खुले रहेंगे। उपभोक्ता इन केंद्रों पर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बकाया बिजली बिलों का भुगतान कर सकते है। इसके अलावा ऊर्जस मोबाइल एप, एमपीआन लाइन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम आदि के माध्यम से भी बिजली बिलों का भुगतान किया जा सकता है।

Exit mobile version