Site icon Ghamasan News

इंदौर में पैर पसार रहा ब्लैक फंगस, 20 दिनों में इतने मरीजों ने तोड़ा दम

इंदौर में पैर पसार रहा ब्लैक फंगस, 20 दिनों में इतने मरीजों ने तोड़ा दम

देश में अभी कोरोना से ही पीछा नहीं छूटा था इस बीच एक और संक्रमण तेज़ी से फैलता जा रहा है, इतना ही नहीं इस संक्रमण के नए ने प्रकार भी सामने आ रहे है। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी म्यूकोरमाइकोसिस यानि की ब्लैक फंगस की चपेट में लोग आते जा रहे है, और बात अगर देश और प्रदेश के सबसे स्वछ शहर इंदौर से इस संक्रमण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

बता दें कि ब्लैक संक्रमण कोरोना से ठीक हुए मरीजों को अपना शिकार बना रहा है, इसी बीच इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय पिछले महीने से कई इस संक्रमण के मरीज लगातार आ रहे है, और इस संक्रमण के कारण ही कई मरीजों की जान भी चली गई है।

इतना ही इस संक्रमण की रफ्तार इतनी बढ़ गई है, शहर के MY हॉस्पिटल में पिछले 20 दिनों में इस संक्रमण ब्लैक फंगस का शिकार हुए 32 मरीजों की मौत हो गई है, साथ ही इस संक्रमण से हुई मौतों की जानकारी खुद अस्पताल के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बुधवार को दी है।

ऐसा नहीं है केवल इंदौर जिले में ही इस संक्रमण के मरीज आ रहे है, आस पास के अन्य जिलों में भी इस संक्रमण के मामले सामने आ रहे है, और इंदौर में MY अस्पताल में इस संक्रमण का इलाज चल रहा है, साथ ही अस्पताल के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बताया है कि “हमारे अस्पताल में ब्लैक फंगस का पहला मरीज 13 मई को भर्ती हुआ था और अब तक इसके कुल 439 मरीज भर्ती हो चुके हैं, इनमें से 84 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 32 मरीजों की मौत हो चुकी है।’ साथ ही अन्य जानकारी देते हुए उन्होंने ये भी बताया है कि ‘हम ब्लैक फंगस के मरीजों की जान बचाने के लिए पिछले 20 दिनों में 200 से ज्यादा लोगों की सर्जरी कर चुके हैं।’

 

Exit mobile version