Site icon Ghamasan News

बीजेपी का तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह, भाजपा में शामिल होंगे हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता

बीजेपी का तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह, भाजपा में शामिल होंगे हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह शनिवार 22 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है। ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के इन समारोहों में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की विशेष उपस्थिति रहेगी। इसके अतिरिक्त संभाग से आने वाले सभी मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। सदस्यता ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
शनिवार, 22 अगस्त को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम शहर के फूलबाग मैदान पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसके बाद दोपहर 1.15 बजे कन्वेशन हॉल मेला ग्राउंड में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम आयोजित होगा। दोपहर 3.15 बजे फूलबाग में शिवपुरी, कोलारस और पिछोर विधानसभा, शाम 4.30 बजे वीनस मैरिज हॉल झांसी रोड पर डबरा और भितरवार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम होंगे। शाम 5.45 बजे फूलबाग मैदान में करेरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम होगा। शाम 7 बजे गुना लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि के साथ बैठक होगी। इसी क्रम में शाम 7.45 बजे ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि से चर्चा की जायेगी।
रविवार, 23 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे फिजीकल कॉलेज सभागार में ग्वालियर ग्रामीण एवं ग्वालियर दक्षिण विधानसभाओं का कार्यक्रम होगा। प्रातः 11.45 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में मुरैना, दोपहर 1 बजे फिलीकल कॉलेज सभागार में सुमावली, दोपहर 3 बजे वीनस मैरिज हॉल में अंबाह, शाम 4.15 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में दिमनी, शाम 5.30 बजे वीनस मैरिज हॉल में जौरा विधानसभा क्षेत्रों का सदस्यता ग्रहण समारोह होगा। शाम 6.45 बजे मुरैना लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष व अन्य के साथ तथा शाम 7.30 बजे भिण्ड लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि के साथ बैठक होगी।
सोमवार, 24 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में गोहद, प्रातः 11.45 बजे फिलीकल कॉलेज सभागार में मेहगांव, दोपहर 1 बजे वीनस मैरिज हॉल में सबलगढ़, श्योपुर, विजयपुर, दोपहर 3 बजे कन्वेंशन हॉल मेला ग्राउंड में अटेर, भिण्ड, लहार और शाम 4.15 बजे फिलीकल कॉलेज सभागार में भाण्डेर, सेवढ़ा और दतिया विधानसभा क्षेत्रों का सदस्यता ग्रहण समारोह होगा।

Exit mobile version