Site icon Ghamasan News

भाजपा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया राहुल गांधी का वीडियो, तेजी से हो रहा वायरल

rahul gandhi

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से सोशल मीडिया पर वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें वो एक रैली को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं। 8 सेकेंड के इस वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक सभा में चुनाव को लेकर कहते है कि अगले 6 महीने, एक साल में फिर किसी से पूछते है कि कितना समय है इलेक्शन में? पीछे से जवाब आता है 8 महीने में। भाजपा मप्र की ओर से सोशल मीडिया एप कू पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर लिखा गया कि चुनाव कब है, ये इन्हें पता नहीं, लेकिन इसमें राहुल जी की कोई खता नहीं… उनका ध्यान है विदेश में, बेचारे फंसे पड़े हैं कांग्रेस में…

बता दें कि यह वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है। भाजपा की ओर से वीडियो का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर शेयर चुनाव कब है? हेडिंग से शेयर किया जा रहा है। बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों विधानसभा चुनाव चल रहा है। उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में वोटिंग हो गई है। यूपी में भी पांच चरणों का मतदान हो गया है।

Must Read : सामने आई Suhana Khan की सबसे खूबसूरत तस्वीरें

मणिपुर में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच कांग्रेस की दिल्ली में कुछ दिन पहले अहम बैठक हुई। राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूपी महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हिस्सा लिया था।

इस बैठक में कहा गया है कि कांग्रेस चुनाव समिति (CEC) 2022 के सितंबर महीने तक अपना अगला अध्यक्ष चुन सकती है। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों पर विस्तृत चर्चा की गई। 10 मार्च को घोषित होने वाले परिणामों के संबंध में रणनीति पर भी चर्चा की गई। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 5 राज्यों में चुनाव और आगे के रास्ते पर विस्तृत चर्चा की गई।

Exit mobile version