Site icon Ghamasan News

दिल्ली में BJP विधायक दल की बैठक स्थगित, कल होने वाला था नए मुख्यमंत्री का एलान, अब 19 फरवरी को होगा मंथन

दिल्ली में BJP विधायक दल की बैठक स्थगित, कल होने वाला था नए मुख्यमंत्री का एलान, अब 19 फरवरी को होगा मंथन

दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, 17 फरवरी को प्रस्तावित भाजपा विधायक दल की बैठक अब स्थगित कर दी गई है। यह बैठक अब 19 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि 20 फरवरी को रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण संभव है। इस समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एनडीए के कई प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।

इन नेताओं के नाम की चर्चा तेज

चुनाव के दौरान भाजपा ने अपनी रणनीति के तहत मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा घोषित नहीं किया था। अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद, पार्टी इस विषय पर निर्णायक कदम उठाने की तैयारी में है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही संभावित मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इस दौड़ में विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, पवन शर्मा और अजय महावर सहित कई नाम चर्चा में हैं। वहीं, सूत्रों के अनुसार, भाजपा मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी मंत्रियों के चयन को लेकर जल्द ही ठोस निर्णय लेगी।

 

Exit mobile version