Site icon Ghamasan News

बीजेपी नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से की मुलाकात, बाजार खोलने का किया आग्रह

बीजेपी नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से की मुलाकात, बाजार खोलने का किया आग्रह

इंदौर 24 जुलाई,2020/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि आज हमारे विधायकगण एवं वरिष्ठ नेताओं ने आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश व उच्च अधिकारियों के साथ रेसीडेंसी कोठी बैठक कर बाजार खोलने का आग्रह किया।

नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने जिलाधीश व अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी रक्षाबंधन व अन्य त्यौहारों पर छोटे व मध्यम व्यापारियों को व्यापार करने का अवसर मिले, इसलिये झोन-2 में आने वाले बाजारों और जहां पर ये लोग अपनी दुकाने लगाते है ऐसे स्थानों पर बाजार खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया। साथ ही चोईथराम सब्जी मंडी को भी खोलने का आग्रह किया गया ताकि छोटे व्यापारियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

नगर अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों की बात को सुनने के पश्चात अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि छोटे व्यापारी जो कि अपने व्यापार को लेकर बहुत ज्यादा परेशान है, उन्हें राहत देते हुए व्यापार करने की छूट दी जायेगी।

नगर अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने व्यापारियों व जनता से आग्रह किया है कि वे कोरोना महामारी से अपनी सुरक्षा स्वयं करते हुए मास्क अवश्य लगाये एवं दो गज की दूरी का पालन भी आवश्यक रूप से करें, ताकि कोरोना के संक्रमण को भी रोका जा सके।

Exit mobile version