Site icon Ghamasan News

Jabalpur News: BJP नेता सना खान मर्डर केस में आरोपी अरेस्ट, कबूला पूरा जुर्म

Jabalpur News: BJP नेता सना खान मर्डर केस में आरोपी अरेस्ट, कबूला पूरा जुर्म

नागपुर से जबलपुर पहुंची भाजपा नेता सना खान मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। भाजपा नेता सना खान की हत्या उसके पति अमित उर्फ पप्पू साहू ने की है। पूछताछ में अमित शाहू ने अपना जुर्म कबूला है और हत्या की जानकारी पुलिस को दी। आरोपी ने बताया कि उसने तिलहरी की राजुल टाउनशिप स्थित मकान में डंडे मार कर बीजेपी नेता सना खान की हत्या की। हत्या का कारण उसने आपसी विवाद बताया है। हत्या करने के बाद अमित शाहू ने हिरन नदी में लाश को फेंका। अब पुलिस आरोपी को क्राइम लोकेशन पर ले जाकर सना खान के लाश खोज रही है।

1 अगस्त को जबलपुर पहुंची थी सना खान

आपको बता दें, नागपुर से 1 तारीख को बीजेपी नेता सना खान जबलपुर पहुंची थी। सना खान तिलहरी के राजुला टाउनशिप स्थित मकान में अमित उर्फ पप्पू साहू के साथ रुकी थी। सना खान के लापता होने के बाद उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।

परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका

सना खान का अचानक फोन बंद होने और नागपुर अपने घर नहीं पहुंचने पर उनके परिजनों ने नागपुर के मानकापुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों को कहीं ना कहीं उनकी हत्या की आशंका थी, जो अब सच भी साबित हो चुकी है। जब सना की मां ने अमित को कॉल किया तो उसने बताया कि विवाद के बाद वह घर छोड़कर चली गई और उसके बाद बात नहीं हुई।

ऐसे हुआ बड़ा खुलासा

अमित और सना की शादी बीते 6 महीने पहले हुई थी। दोनों का मैरिज सर्टिफिकेट भी सामने आ गया है। दोनों की शादी जबलपुर के शेर सिंह मीणा अपर कलेक्टर की कोर्ट में हुई थी। पुलिस अब मैरिज सर्टिफिकेट सत्यता की भी जांच करवा रही है।

पैसे को लेकर दोनों के बीच छिड़ा था विवाद

खुलासे में पता चला कि पप्पू शराब तस्करी में लिप्त था और वह जबलपुर के पास एक ढाबा चलाता था। सना और पप्पू का बीते कुछ समय से पैसों को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। सना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की एक टीम जबलपुर गई थी। थाने के अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले ही पप्पू शाह अपने परिवार के साथ फरार हो गया था। इसके बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। अब इस क्रम में पुलिस को उसे अरेस्ट करने में सफलता मिली है।

Exit mobile version