Site icon Ghamasan News

रेमडेसिविर की मांग के लिए बीजेपी नेता कृष्णमुरारी मोघे ने स्वास्थ्य मंत्री से फ़ोन पर की बात

krishn murari moghe

इंदौर: स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर इंदौर प्रदेश के बढ़ते कोरोना संक्रमण में भी नंबर वन पर आ गया है, इंदौर शहर में कोरोना इतना बढ़ गया है कि यहां अस्पतालों में बेड और कोरोना के लिए एक इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी आ गई है, शहर में आई इस इंजेक्शन की कमी के लिए अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने नागरिकों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से खुद फ़ोन पर चर्चा की है.

बता दे कि इंदौर शहर में रेमडेसिविर की मांग के लिए बीजेपी नेता कृष्णमुरारी मोघे फोन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से चर्चा कर रेमडेसीविर इंजेक्शन के एक्सपोर्ट पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही इस मांग पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी ठोस आश्वासन देते हुए कहा कि इस विषय में सरकार जल्द ही सख्त निर्णय लेगी और रेमडेसीविर की शॉर्टेज को समाप्त करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।

साथ ही आज हुई इस चर्चा के बाद अब एसा अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्दी इस विषय में ठोस निर्णय लेने जा रही है।

Exit mobile version