Bipasha Basu Video: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु मां बनने के बाद से ही लगातार चर्चाओं का विषय बनी हुई रहती है। आए दिन भी अपनी बेटी से जुड़ी जानकारी को शेयर करना काफी पसंद करती है। लेकिन हाथ में होने में एक पोस्ट के माध्यम से अपनी बेटे से जुड़ी बड़ी जानकारी के साथ में साझा की है, जिसके पास से ही उनकी यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है।
बता दें कि, उनकी बेटी देवी के दिल में दो छेद थे। जिसको उन्होंने अपने दर्द को रो-रो कर सभी के साथ में शेयर किया हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी चर्चाओं में बनी रहते हैं दोनों की जोड़ी को खाती अदा पसंद किया जाता है और माता-पिता बनने के बाद से ही दोनों की लोकप्रियता आए दिन देखने को मिलती हैं।
दरअसल, हाल ही में नेहा धूपिया के साथ किए गए इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बिपाशा बासु ने अपने इस दर्द भरे एक्सपीरियंस के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि किस तरह से उन्हें जब पता चला था कि उनकी बेटी के दिल में दो छेद है दोनों पति पत्नी काफी ज्यादा घर गए थे और उनकी बेटी की सर्जरी भी हुई है।
उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा है कि मैं नहीं चाहूंगी कि किसी भी माँ के साथ ऐसा हो। अपनी बेटी से जुड़े इस दर्द को बताते हुए बिपाशा बसु ने कहा कि बेटी के जन्म के 3 दिन बाद ही उन्हें पता चल गया था कि बेटी के दिल में दो छेद है। यह जानकारी पूरे परिवार को तोड़ देने वाली थी। लेकिन सभी ने हिम्मत है काम किया। उन्होंने कहा कि वे इस बात को शेयर नहीं करना चाहती थी। लेकिन अपने आप को रोक ही नहीं पाई।