Site icon Ghamasan News

बिहार चुनाव: कुछ ही देर में योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में शुरु होगी पहली चुनावी रैली

बिहार चुनाव: कुछ ही देर में योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में शुरु होगी पहली चुनावी रैली

पटना: यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज से बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपनी चुनावी रैली शुरू करेंगे।योगी आदित्यनाथ अपने 2 दिवसीय बिहार के दौरे में करीब आधा दर्जन रैलियां करेंगे। उनकी प्रथम रैली की शुरुवात आज 12 बजे कैमूर से होगी।आज वो 3 रैलियों को संबोधित करेंगे। कैमूर के बाद वह दूसरी रैली अरवल में 2:00 से करेंगे उसके बाद उनकी तीसरी रैली रोहतास के विक्रमगंज में 03.15 में रखी गई है।योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के दूसरे दिन जमुई विधानसभा क्षेत्र में 11 बजे से रैली करेंगे। इसके बाद की रैली वो तरारी विधानसभा में 1 बजे करेंगे। अपने चुनावी दौरे की अंतिम रैली वो पालीगंज विधानसभा में 2:30 बजे करेंगे।

बीजेपी के स्‍टार प्रचारक

योगी आदित्‍यनाथ को प्रत्‍याशियों के मांग को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें बिहार चुनाव का स्‍टार प्रचारक बनाया है। यूपी से जुड़े हुए बिहारी इलाकों में उनका प्रभाव बहुत अच्छा है। उनकी छवि एक प्रखर हिंदुत्ववादी की है इसके कारण वो वोटरों में उनकी लोकप्रियता है।

रैली स्‍थल पर कड़ी सुरक्षा
रैली स्‍थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।पुलिस के कुछ कर्मी लिबास में भी रैली पर नज़र रखे हुए है। बिहार चुनाव में बड़े नेताओं की रैली में आतंकी हमला होने की आकांशा को देखते हुए पुलिस ने सभी जगह को हाई अलर्ट में रख दिया है। रैली स्‍थल पर आजे-जाने वालों की कड़ी जांच व निगरानी की जा रही है।

Exit mobile version