Site icon Ghamasan News

बिहार: नितीश कुमार के गढ़ में मात्र 12 वोटों से जीता जयदू उम्मीदवार

बिहार: नितीश कुमार के गढ़ में मात्र 12 वोटों से जीता जयदू उम्मीदवार

बिहार ने आखिरकार अपना फैसला सुना दिया है। जिसमें हर बार की तरह एक बार फिर एनडीए की सरकार बन चुकी हैं। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की हिलसा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प रहा है। क्योंकि यहां मात्र 12 वोटों की वजह से सीट जयदू के खाते में चले गई है। जी हां मात्र 12 वोटों से जयदू ने जीत हासिल की है।

बताया जा रहा है कि जयदू के कृष्ण मुरारी शरण ने 61,848 वोट हासिल किए है वहीं प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार अत्री मुनि ने 61,836 वोट हासिल किए है। चुनाव आयोग ने इस जीत का अंतर मात्र 12 वोटों को बताया है। दरअसल, इसे पहले जब रात करीब 10 बजे हिलसा सीट पर अभी मतगणना जारी की स्थिति आ रही थी तो उस वक्त राजद ने गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।

आरोप लगते हुए पार्टी द्वारा कहा गया था कि हिलसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह को निर्वाचन अधिकारी ने 547 वोट से विजयी घोषित कर दिया था। सर्टिफ़िकेट लेने के लिए इंतज़ार करने को कहा गया। सीएम आवास से रिटर्निंग अधिकारी को फ़ोन आता है। फिर अचानक अधिकारी कहते हैं डाक मत रद्द होने के कारण आप 13 वोट से हार गए। लेकिन इस आरोप को चुनाव आयोग द्वारा इंकार कर दिया गया था।

Exit mobile version