Site icon Ghamasan News

श्याम रजक के बयान पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उनके दावों में कोई दम नहीं है

श्याम रजक के बयान पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उनके दावों में कोई दम नहीं है

पटना : अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के छह विधायकों द्वारा भारतीय जनता पार्टी का दामन थामे जाने के बाद से बिहार की राजनीति में भी हलचल मची हुई है. बिहार में विपक्ष लगातार NDA गठबंधन वाली सरकार पर हमलावर है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल सीएम नीतीश कुमार को भाजपा से नाता तोड़ने तक के लिए कह चुकी है. वहीं अब इसके साथ ही विपक्ष द्वारा बिहार की राजनीति पर भी कुछ दावे किये जा रहे हैं. अब तक कई राजद नेताओं ने भाजपा पर हमला बोला है और जनता दल यूनाइटेड को आगाह किया है. हाल ही में राजद नेता श्याम रजक ने दावा करते हुए कहा था कि, जदयू के 17 विधायक राष्ट्रीय जनता दल के समर्थन में हैं. अब इस मसले पर सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए रजक के दावे को बेबुनियाद बताया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि, इस तरह के दावों में कोई दम नहीं है. बता दें कि, श्याम रजक के दावे के बाद बिहार सरकार पर ख़तरा मंडराने लगा था.

राजद नेता श्याम रजक के दावे के बाद से ही सीएम नीतीश कुमार ने लगातार चुप्पी साध रखी थी, हालांकि बुधवार को उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए राजद के दावों को बेबुनियाद करार दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले जनता दल यूनाइटेड के कई नेता भी राजद के दावे को कोरी कल्पना बता चुके है. आज राजधानी पटना के इको पार्क में बच्चों के लिए बनाए जा रहे जलाशय का निरीक्षण करने के लिए नीतीश पहुंचे थे. इस दौरान उनसे रजक के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, जो लोग यह दावा कर रहे हैं, वह बेबुनियाद है. इस तरह की कोई बात नहीं है.

भाजपा ने भी राजद को दिया जवाब…

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भी राजद नेता के बयान पर प्रतिक्रया दी है और श्याम रजक के दावे को हास्यास्पद बताया गया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि राजद नेताओं के दिवास्वप्न देखने में कोई बुराई नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल पर बरसते हुए निखिल आनंद ने कहा कि, राजद को कांग्रेस के साथ अपने रिश्ते पर गिरेहबान में झांकना चाहिए.

Exit mobile version