Site icon Ghamasan News

Bihar Chunav: क्या नीतीश की नैया बचा लेंगे बुजुर्ग और महिलाएं? पढ़े ये खबर

Bihar Chunav: क्या नीतीश की नैया बचा लेंगे बुजुर्ग और महिलाएं? पढ़े ये खबर

बिहार विधानसभा चुनाव: किसकी सरकार बिहार में सरकार इसका फैसला आज होने जा रहा है। इन रुझानों के बीच NDA को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है। वहीं महागठबंधन भी कड़ी टक्कर दे रहा है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के खिलाफ एंटीइनकम्बेंसी है और बढ़ती बेरोजगारी उन्हें चुनावों के नतीजों में बड़ा झटका देने जा रही है। जी हां जेडीयू को सीटों का नुकसान तो नज़र आ रहा है। लेकिन ये उतना बड़ा नुकसान नहीं है जिसकी महागठबंधन ने उम्मीद की थी।

जानकारी के अनुसार, भले ही युवा वोटर्स तेजस्वी यादव और महागठबंधन का साथ दे रहे है। लेकिन 36 वर्ष आयु से ऊपर के वोटर अभी भी NDA और नीतीश कुमार के समर्थन में बने हुए है। हालांकि सर्वे में युवाओं कि महागठबंधन ने अहम बढ़त बनाई है। इसमें 26 से लेकर 35 साल के वोटर तेजस्वी के पक्ष में नज़र आए थे। बता दे, 36% वोटर नीतीश का ही साथ देते नज़र आ रहे थे तो 7% ही एलजेपी के पक्ष में नज़र आए थे। वहीं 15 से 25 साल आयुवर्ग के भी 34% वोटर NDA के पक्ष में नज़र आ रहे थे।

Exit mobile version