Site icon Ghamasan News

आम आदमी को बड़ी राहत! बुखार,दर्द और शुगर समेत ये 39 दवाइयां हुई सस्ती, तय हुए फॉर्मुलेशन के दाम

आम आदमी को बड़ी राहत! बुखार,दर्द और शुगर समेत ये 39 दवाइयां हुई सस्ती, तय हुए फॉर्मुलेशन के दाम

देशभर में आम जनता हर किसी न किसी बीमारी से लड़ने के लिए काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में जब कोरोना महामारी के बाद देश में दवाओं के रेट और मेडिकल का खर्च उठाने के लिए दुगुना पैसा देना पड़ता था। ऐसे में उस वक्त से लेकर अभी के दामों में काफी इजाफा हुआ है। लेकिन अब इस मोर्चे पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। जिसकी वजह से शुगर, दर्द, बुखार, हार्ट और जोड़ों के दर्द निवारक तेल और इन्फेक्शन की दवाएं सस्ते दामों में मिलेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें मोदी सरकार ने 39 फॉर्मुलेशन के दाम तय कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 4 विशेष फीचर उत्पादों को भी मंजूरी दे दी गई है। बता दें नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग ऑथारिटी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी है। जिसके मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने से पहले लोगों को इस मामलें पर काफी उम्मीद थी।

दरअसल, नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग ऑथारिटी ने दवाओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए 39 फॉर्मुलेशन के दाम तय किए गए हैं। एनपीपीए ने इसकी अधिसूचना जारी करके बताया है कि कौन सी दवाएं इस लिस्ट में शामिल की गई है। इसके साथ ही इसमें डायबिटीज, पेन किलर, बुखार और हार्ट, जोड़ो के दर्द की दवा अब सस्ती हो जाएगी। इसके इलावा 4 स्पेशल फीचर उत्पादों को भी मंजूरी दे दी गई है।

Exit mobile version