Site icon Ghamasan News

ED की बड़ी कार्रवाई : पूर्व MLC मोहम्मद की 4 हजार 440 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ED की बड़ी कार्रवाई : पूर्व MLC मोहम्मद की 4 हजार 440 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Big News : उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां के खनन माफिया और पूर्व बसपा MLC मोहम्मद इकबाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध यूनिवर्सिटी समेत 4 हजार 440 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को कुर्क कर दिया है.

इस मामले को लेकर ईडी ने बताया कि मोहम्मद की ये सभी संपत्तियां अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर हैं. इन सम्पत्तियों पर सालों से मोहम्मद और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा कब्ज़ा किया हुआ है. जिसको लेकर आज ईडी ने मोहम्मद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद ने जब्त की गई यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी अपने भाई और बेटों को दे रखी थी.

जानकारी के मुताबिक खनन माफिया और पूर्व बसपा MLC मोहम्मद पिछले कई महीनों से फरार चल रहा है, जिसको पकड़ने के लिए देश की कई एजेंसिया द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि वह जल्द से जल्द पकड़ में आ जाये. क्योंकि मोहम्मद के पकड़े जाने के बाद और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है.

 

 

Exit mobile version