Site icon Ghamasan News

बड़ी खबर : वायनाड लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या बढ़कर 148 हुई, राहत-बचाव कार्य जारी

बड़ी खबर : वायनाड लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या बढ़कर 148 हुई, राहत-बचाव कार्य जारी

wayanad landslide : केरल के वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कयी में मंगलवार तड़के भारी बारिश के बीच हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 148 हो चुकी है। बता दे कि इस दर्दनाक घटना के बाद केरल में दो दिन के शोक का ऐलान कर दिया गया है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

लैंडस्लाइड में मरने वालों के साथ साथ सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां ​​बचाव कार्यों में शामिल हो गई हैं और कई मंत्री उनमें समन्वय के लिए वायनाड के लिए रवाना हो गए हैं।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

वायनाड में लैंडस्लाइड की घटना पर पीएम मोदी ने दुःख जताते हुए मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है। वहीं पीएम ने यह भी कहा कि राज्य की सरकार से बात कर ली गई और मुख्यमंत्री को हर संभव मदद देने की कोशिश की जा रही है। ताकी लापता लोगों को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके और बाकी फंसे लोगों को बचाया जा सके।

Exit mobile version