Site icon Ghamasan News

बड़ी खबर : IAS पूजा खेडकर के घर पर चला बुलडोजर..

बड़ी खबर : IAS पूजा खेडकर के घर पर चला बुलडोजर..

IAS Puja Khedkar News Update : ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में उनके खिलाफ प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है, जिसके बाद उनके घर के बाहर किए हुए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

बता दे कि पूजा के घर के बाहर ये कार्रवाई पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने की है, जिन्होंने घर के बाहर का पूरा अवैध अतिक्रमण हटा दिया है. गौरतलब है कि IAS पूजा खेड़कर का बंगला पुणे के बाणेर इलाके में स्थित है, जहां उनका परिवार रहता है. इस बंगले के बाहर उनके परिवारवालों ने अवैध रूप से ब्यूटीफिकेशन के लिए अतिक्रमण कर रखा था, जो तोड़ दिया गया है.

बताया जा रहा है कि पूजा खेडकर के खिलाफ विवाद बढ़ता हुआ देख पुणे नगर निगम ने उनके घर के बाहर किए गए अतिक्रमण को लेकर एक नोटिस जारी किया था. परन्तु उस पर कोई जवाब नहीं मिला, तो निगम ने कड़ा एक्शन लेते हुए बुलडोजर चला दिया.

गौरतलब है कि 34 साल की पूजा खेड़कर ने ट्रेनी अधिकारी आईएएस का पद हासिल करने के लिए कथित तौर पर विकलांगता और ओबीसी कोटे का दुरुपयोग किया था, जिसको लेकर पूजा विवादों में फंस चुकी है और उनकी मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती हुई देखी जा रही है.

Exit mobile version