Site icon Ghamasan News

बड़ी खबर : BJD नेता वीके पांडियन ने राजनीति से लिया संन्‍यास

बड़ी खबर : BJD नेता वीके पांडियन ने राजनीति से लिया संन्‍यास

Breaking News : लोकसभा चुनाव के बाद राजनीतिक गलियारों में लगातार हलचल तेज नजर आ रही है। हाल ही में ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार ओड‍िशा के पूर्व CM नवीन पटनायक के करीबी और BJD नेता वीके पांडियन ने राजनीति से संन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया है।

बताया जा रहा है कि पांडियन ने ये फैसला बीजू जनता दल (बीजेडी) की करारी हार के बाद लिया है। क्योंकि इस हार के बाद बीजेडी राज्य में 24 साल बाद सत्ता से बाहर हो चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि 2000 बैच के पूर्व आईएएस अफसर वी के पांडियन वीआरएस लेकर राजनीति में आ गए थे। 2019 में जब बीजेडी ने राज्य में जीत का परचम लहराया था, तो उसमें पांडियन की अहम् भूमिका थी। वहीं 2024 चुनावों के पहले विपक्ष की तरफ उन्हें सुपर CM बताया गया था।

एक दिन पहले ही ओडिशा के पूर्व CM ने की थी तारीफ

बता दे कि एक दिन पहले ही ओडिशा के पूर्व CM नविन पटनायक ने वी के पांडियन की जमकर खूब तारीफ की थी। उन्हाेंने कहा था कि एक अफसर के तौर पर पांडियन ने बहुत शालीनता के साथ बेहतर कामकाज किया। बता दे कि कोरोनाकाल के समय भी पांडियन ने कई लोगों की जान बचाई।

Exit mobile version