Site icon Ghamasan News

किसानों की बड़ी चिंता, अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

किसानों की बड़ी चिंता, अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Chhattisgarh weather Update : देश में एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन हुआ है। ज्यादातर राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है, इतना ही नहीं कई राज्यों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

बात करें, छत्तीसगढ़ की तो मौसम विभाग अनुसार, विदर्भ के ऊपर बने चक्रवात का प्रभाव प्रदेश में देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं, समुद्र से नमी आने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा और ओले गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आने वाले एक-दो दिन में तापमान में गिरावट आएगी, जिसके कारण ठंड का असर बढ़ेगा। बता दें कि, छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में भी कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई है, जिसकी वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

फसलों को नुकसान:

ओलावृष्टि से चने, मसूर, मटर, और गेहूं जैसी फसलों को नुकसान हुआ है। बदलते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अगर आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहा तो फसलों के खराब होने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाएगी।

Exit mobile version