Site icon Ghamasan News

यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, मनोज पांडे सहित 3 विधायक नाराज, राज्यसभा में गवा सकती है सीट

यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, मनोज पांडे सहित 3 विधायक नाराज, राज्यसभा में गवा सकती है सीट

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सपा के मुख्य सचेतक और विधायक मनोज पांडे के इस्तीफा देने के बाद साथ के तीन और विधायक बागी हो गए हैं। इस फैसले के बाद राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के बड़ा झटका लगा है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखा कि मैं मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। इस्तीफा स्वीकार किया जाए।

वही मनोज पांडे के इस्तीफा के बाद अमेठी गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह एक गाड़ी से सदन पहुंचे। अयोध्या जनपद के सपा विधायक अभय सिंह और अंबेडकरनगर से सपा विधायक राकेश पांडे भी मौजूद हैं। तीनों ने संयुक्त बयान में कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे।

इस बीच भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह का दावा, पार्टी आठ उम्मीदवार और सभी जीत रहे राज्यसभा चुनाव पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं। जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है। उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया। अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है।

Exit mobile version