Site icon Ghamasan News

मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर बड़ी कार्यवाही, 34 लोगों को भेजा अस्थाई जेल

ashish singh

उज्जैन 30 जुलाई ।कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए है। निरन्तर प्रचार प्रसार के बाद भी कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं एवं मास्क नहीं पहन रहे है। आज 30 जुलाई को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले एवं मास्क नहीं पहनने वाले 210 व्यक्तियों पर विभिन्न कोरोना स्क्वाड द्वारा ₹31990 का स्पॉट फाइन लगाया गया साथ ही 32 व्यक्तियों को अस्थाई जेल भेजा गया तथा इन्हें भविष्य में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शपथ दिलाई गई। उक्त जानकारी एडीएम बिदिशा मुखर्जी द्वारा दी गई ।
2 अगस्त रविवार को पूर्व की तरह लॉकडाउन रहेगा

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आगामी 2 अगस्त रविवार को भी पूर्व की तरह लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन में पूर्ववत दी गई छूट अनुसार अत्यावश्यक सेवाएं, मीडिया, दवाई की दुकान आदि को छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को लॉकडाउन नहीं होगा यह गलत सूचना है।

Exit mobile version